हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में संचालित बीएमआर अल्ट्रासाउंड सेंटर को सील कर दिया गया है। इसका पंजीयन भी निरस्त किया गया है। गलत रिपोर्ट देने की शिकायत के बाद जांच समिति द्वारा यह कार्रवाई की गई है। डिप्टी सीएमओ डॉक्टर दिनेश भारती ने बताया कि 31 मई को गढ़ के एक मोहल्ला निवासी युवक ने पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी जिसमें उल्लेख किया गया था कि वह पेट में परेशानी होने के चलते चिकित्सक की सलाह पर गढ़ के स्याना रोड पर संचालित बीएमआर सेंटर पर अल्ट्रासाउंड करने के लिए गया था। जांच रिपोर्ट मिलने पर वह चौंक गया। जांच रिपोर्ट में उसके गर्भाशय में दिक्कत का उल्लेख किया गया था जिसके बाद उसने शिकायत की और मामले में स्वास्थ्य विभाग ने टीम का गठन किया। जांच में शिकायत सही पाई गई जिसके बाद टीम ने बीएमआर अल्ट्रासाउंड सेंटर का पंजीयन निरस्त करने का फैसला लिया और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मंगलवार को केंद्र भी सील कर दिया।
हापुड़ में खुल गया है अत्याधुनिक आईसीयू वाला एटमॉस हॉस्पिटल: 7668261773
IIEM Group of Institutions || For Admission Call @ 9837791132