धान खरीद को किसानों का पंजीकरण शुरु
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): चालू वित्तीय वर्ष में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर किसानों से धान खरीदने के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शनिवार से शुरू होगी। एक जुलाई से 31 अगस्त तक किसान खाद्य एवं रसद विभाग की वेबसाइट fcs.up.gov.in पर अपना पंजीकरण करा सकते हैं।
इसके अलावा यूपी किसान मित्र मोबाइल एप पर भी पंजीकरण कराया जा सकता है। वर्ष 2023-24 के लिए सामान्य धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2183 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है, जबकि ए ग्रेड का धान 2203 रुपये प्रति क्विंटल की दर से खरीदा जाएगा। बता दें कि सिर्फ पंजीकृत किसानों से ही धान की खरीद की जाएगी। पश्चिमी उत्तर प्रदेश व बुंदेलखंड में एक अक्टूबर और पूर्वी उत्तर प्रदेश में एक नवंबर से धान की खरीद शुरू होगी।