हापुड़ (Hapur) वालों के लिए एक राहत भरी खबर आई है। कोरोना-19 (Covid-19) संक्रमण से सम्भावित प्रभावित लोगों के भेजे गए 82 सैम्पल (Sample) में से 27 सैम्पल की रिपोर्ट जिला प्रशासन को प्राप्त हुई है, जो सभी निगेटिव पाई गई हैं। कोरोना-19 (Corona) पीड़ित के नजदीकियों के 101 सैम्पल शनिवार को टैस्टिंग के लिए भेजे गए है। अब प्रशासन 156 सैंम्पल की टैस्टिंग रिपोर्ट की प्रतिक्षा कर रहा है।
जनपद हापुड़ में अब तक 6 लोग कोरोना से पीड़ित पाए गए हैं जिन्हें आइसोलेशन वॉर्ड (Isolation ward) में भर्ती कराया गया है। हापुड़ तहसील के एक दर्जन गांव सीज हैं जिन्हें हॉट स्पॉट (HotSpot) बताया गया है और बफर जोन घोषित कर घर-घर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है।
लॉकडाउन (Lockdown) का सख्ती से पालन कराने हेतु पुलिस शहरी व ग्रामीण इलाकों के साथ-साथ गली-मौहल्लों में गश्त कर रही है। लोग घरों में हैं। प्रशासन सोशल डिस्टेंस बनाए रखने व मास्क पहनने पर जोर दे रहा है। हापुड़ में जिला प्रसासन, सामाजिक कार्यकर्ता जरुरतमंदों को भोजन आदि वितरित कर रहे हैं। ग्रामीण इलाकों में भी जागरुकता आई है और ग्राम प्रधानों ने बाहरी व्यक्ति के गांव में प्रवेश सीज कर दिए हैं और रात्रि में पहरा दे रहे हैं।