हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ से नोएडा आने जाने वाले बस यात्रियों के लिए एक राहत भरी खबर है। जल्द ही इस मार्ग पर डिपो छह और बसों का संचालन कर सकता है। इसके लिए तैयारी की जा रही है। पिछले महीने अनुबंध भी हो चुका है। फिलहाल कागजी कार्रवाई बाकी है। अब इस मार्ग पर बसों की संख्या बढ़कर छह हो जाएगी।
आपको बता दें कि हापुड़ से नोएडा के मार्ग पर हापुड़ रोडवेज डिपो द्वारा पांच बसों का संचालन किया जा रहा है। हालांकि इस मार्ग पर यात्रियों की संख्या काफी है। ऐसे में सभी की सुविधाओं को देखते हुए छह और बसों को इस मार्ग पर चलाने का फैसला रोडवेज ने लिया है। उम्मीद है कि इस माह के अंत तक छह बसें हापुड़ डिपो को मिल सकती हैं जिससे हापुड़ डिपो द्वारा इस मार्ग पर चलने वाली बसों की संख्या बढ़कर 11 हो जाएगी।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606