हापुड़: किसानों के नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री राजेश पायलट की 20 वीं पुण्यतिथि गुरुवार को यहां शिवपुरी में सेवादल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अंकित शर्मा के आवास पर मनाई गई। शहर कांग्रेस कमेटी व सेवादल के कार्यकर्ताओं ने पूर्व केंद्रीय मंत्री राजेश पायलट के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए।
पूर्व विधायक गजराज सिंह ने कहा कि “राजेश पायलट भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के एक बड़े नेता थे और इनके जैसे कद्दावर नेताओं की कमी आज भी हिंदुस्तान में देखी जा रही है। वे पूर्व केन्द्रीय मंत्री तथा राजस्थान के दौसा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से कई बार सांसद रहे है। राजेश पायलट ने 1971 के भारत-पाक युद्ध में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। परंतु जन सेवा की भावना से प्रेरित होकर वायुसेना से इस्तीफा देकर राजनीति में प्रवेश किया था।”
शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अभिषेक गोयल ने युवाओं से कहा कि “पायलट का जीवन काफी कठिन संघर्ष से गुजरा है आज के युवाओं को उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए।”
श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में सत्य नारायण अग्रवाल, दिनेश चंद शर्मा, अमित सैनी, विक्की शर्मा, नरेश भाटी, अंकित शर्मा, कुणाल गौतम, अनूप कुमार कर्दम आदि लोग उपस्थित थे।
R.O. की रिपेयरिंग के लिए सम्पर्क करें 7906904224 और FREE में Water Health Checkup कराएं:
