हापुड़, सीमन/अशोक तोमर(ehapurnews.com): राष्ट्रीय जाट संरक्षण समिति हापुड़ के कैंप कार्यालय रामकिशन मार्केट चंडी रोड पर एक सभा का आयोजन किया गया जिसमें राजा नाहर सिंह जी का बलिदान दिवस व सर छोटू राम जी की पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया गया और उन्हें श्रध्दा सुमन अर्पित किए।
मुख्य वक्ता राष्ट्रीय जाट संरक्षण समिति के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तेवतिया ने राजा नाहर सिंह के जीवन परिचय पर प्रकाश डालते हुए बताया कि राजा नाहर सिंह का बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकता ।उनकी शहादत को बलिदान दिवस के रूप में मनाया जाता है।
समिति के हापुड़ जिला अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी ने सर छोटू राम के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला।
सभा में एडवोकेट एस पी सिंह,जितेंद्र सिंह, मनोज तेवतिया, संदीप,आकाश, प्रभात, हनी चौधरी,करमजीत, गौरव सुनील चौधरी,सशि,मोहित,राजीव,अभिषेक आदि उपस्थित थे।
Shashwat Fitness महिलाओं के लिए दे रहा खास ऑफर, कॉल करें: 9756765958