हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने रविवार को उप जिलाधिकारियों के कार्य क्षेत्रों में बदलाव किया जिन्होंने डिप्टी कलेक्टर संतोष उपाध्याय को उप जिलाधिकारी धौलाना, अंकित कुमार वर्मा को एसडीएम गढ़मुक्तेश्वर पद की जिम्मेदारी दी है जबकि गढ़मुक्तेश्वर के एसडीएम विवेक यादव को डिप्टी कलेक्टर कलेक्ट्रेट बनाया गया है। प्रहलाद सिंह को अपर उपजिलाधिकारी/ अपर उप जिला मजिस्ट्रेट / डिप्टी कलेक्टर से उप जिलाधिकारी न्यायिक तहसील हापुड़ के साथ अपर उपजिलाधिकारी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। बता दें कि शासन ने हाल ही में धौलाना के एसडीएम दिग्विजय सिंह का तबादला श्रावस्ती और एसडीएम सदर सुनीता सिंह का तबादला कानपुर कर दिया था जिनके साथ ही शुभम श्रीवास्तव तथा संतोष उपाध्याय का तबादला जनपद हापुड़ किया था।
DEEWAN, DPS, SBM, SBVM आदि की नई व पुरानी किताबें DISCOUNT पर खरीदें: 9528182700, 9457100571