शरारती तत्वों पर नकेल कसने का संकल्प






Share

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : हापुड़ की पार्क लेन श्रीनगर सुधार समिति हापुड़ के पदाधिकारियों ने रविवार को कालोनी में स्थित पार्क में एक बैठक का आयोजन किया जहां असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने पर विचार विमर्श हुआ। कॉलोनी वासियों का कहना है कि पार्क के आसपास शाम के समय प्रतिदिन असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगता है जिसकी वजह से कॉलोनी वासियों को काफी परेशानी होती है।
आपको बता दें कि पार्क लेन श्रीनगर सुधार समिति हापुड़ ने एक बैठक का आयोजन किया। बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। कॉलोनी में साफ-सफाई, पौधारोपण के साथ-साथ बवाल काटने वाले पर भी विचार विमर्श किया गया। ऐसे में सभी ने संकल्प लिया कि कोई हुड़दंगी क्षेत्र में बवाल करता है तो वह तुरंत पुलिस को मामले से अवगत कराएंगे। अधिकारियों का कहना है कि शाम के समय अक्सर कुछ शरारती तत्व पार्क के आसपास मंडराने लगते हैं जिनकी हरकतों से समाज में गलत संदेश जा रहा है जिनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। इस दौरान अनिल कुमार गोयल, कपिल गुप्ता, अरुण कुमार अग्रवाल, अमित गुप्ता, यादराम वर्मा, आशु अग्रवाल, लक्की ढींगरा, विनय शर्मा, ऋषि जिंदल, एके अग्रवाल, सतीश चंद्र गोयल, मुकेश कुमार गर्ग, सुशील शास्त्री, कपिल गर्ग, प्रीतम दुआ, रामकिशोर अग्रवाल उपस्थित रहे।

BRIDAL MAKEUP पर 10% छूट, FREE JEWELLERY: 8218124225

Related Posts

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

Share

Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

Read more

44 पव्वे शराब बरामद

Share

Shareहापुड़, सीमन : होली पर्व के मद्देनजर पुलिस व आबकारी विभाग ने शराब के अवैध कारोबार के विरुद्ध एक अभियान चलाया हुआ है जिसके तहत पुलिस ने दो लोगों को पकड़ कर उनके कब्जे से 44 पव्वे देशी शराब के बरामद किए है।     पुलिस ने अनुसार गांव उबारपुर में स्थित रेलवे पुल के पास पुलिस ने गांव उबारपुर के ओमवीर को पूछताछ के लिए रोक लिया और उसके कब्जे से 24 देशी पव्वे शराब के बरामद किए है।        हापुड़ पुलिस ने मौहल्ला कन्हैया पुरा के अमित को 20 पव्वे देशी शराब के साथ धर दबोचा। पूछताछ के दौरान पकड़े गए आरोपियों ने अपने-अपने इलाके में चोरी छिपे शराब बेचना स्वीकार किया है। Related posts:हापुड़ डिपो की चुनाव ड्यूटी में लगी 51 बसें सातवें चरण के बाद लौटेंगीगौवध में वांछित को जेल भेजाश्री राधाकृष्ण संकीर्तन मंडल के वार्षिकोत्सव में भक्तजनों ने नृत्य कियाOriginally posted 2020-03-01 12:06:03.

Read more

Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
error: Content is protected !!