अटल जी के आदर्शो को जीवन में उतारने का संकल्प
हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): देश के भूतपूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म दिन सोमवार को हापुड़ में भाजपा नेताओं व पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने अटल जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करके व श्रद्धांजलि अर्पित करके मनाया। भाजपाइयों ने संकल्प लिया कि वे अटल बिहारी वाजपेयी के आदर्शों व सिद्धांतों को जीवन में उतार क देश को विकसित देशों की श्रेणी में लाकर खड़ा करेंगे।
भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र सिसौदिया, जिलाध्यक्ष नरेश तोमर, भूतपूर्व जिलाध्यक्ष उमेश राणा, जिला पंचायत चेयरमैन रेखा नागर, विधायक विजयपाल आढ़ती, जनपद प्रभारी सत्यपाल सैनी सहित हजारों भाजपाई सोमवार को हापुड़ में अटल गौरव पार्क में एकत्र हुए। समारोह के संयोजक भूतपूर्व चेयरमैन प्रफुल्ल सारस्वत थे।
समारोह में भाजपा नेताओं ने भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि अटल जी एक ऐसा व्यक्तित्व था जिसके नेतृत्व में भाजपा आगे बढ़ी है सभी भाजपाइयों को अटल जी के आदर्श व सिद्धांतों पर चलना चाहिए ताकि देश विकसित देशों की श्रेणी में खड़ा हो सके।
ये भी पढ़ेः दुष्कर्म के बाद बंद कराया गया होटल फिर से हुआ चालू
https://ehapurnews.com/hotel-closed-after-rape-reopens/
VIDEO: हापुड़: SUPER 99 लेकर आएं हैं SUPER PRODUCTS, कॉल करें: 6396676540