हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण हेतु निधि समर्पण का भाव लोगों में बढ़ता ही जा रहा है। और हापुड़ में श्रद्धालु स्वेच्छा से इस अभियान में बढ़-चढ़ कर भाग ले रहे है।
एसएसवी इंटर कालेज हापुड़ के सेवानिवृत्त अध्यापक सुरेश चंद जैन व उनकी पत्नी डा.रेखा जैन ने मंदिर निर्माण हेतु ग्यारह हजार रुपए की समर्पण निधि चैक द्वारा प्रदान की है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे यथा सम्भव मंदिर निर्माण में निधि सहयोग के रुप में समर्पित करें।
इस मौके पर आरएसएम के सह विभाग प्रचारक प्रेम कुमार,पूर्व जिला संघ चालक नानक चंद,अमित शर्मा एडवोकेट,विवेक बंसल, हैड पोस्टमास्टर अरुण मोहन शंखधर,भाजपा के नगर अध्यक्ष मनोज तोमर,रजत सिंघल,सुमन जैन सिंघल आदि उपस्थित थे।
Big Sale: हापुड़ में कपड़े खरीदने पर पाएं 40% तक की छूट:

Novel CROSSROAD खरीदने के लिए कॉल करें : 9897153400
