जनपद हापुड के फरार बदमाशों पर इनाम घोषित
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद के विभिन्न थानों पर पंजीकृत अभियोगों में लगातार वांछित व फरार चल रहे पांच शातिर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पर पुरस्कार घोषित किया है।पुलिस ने फरार अपराधियों की फोटो भी प्रकाशित की है और पुलिस ने फरार घोषित बदमाशो की गिरफ्तारी हेतु सहयोग की अपील की है।
पुलिस के अनुसार बहादुरगढ थाना में वांछित थाना सरिता विहार दिल्ली के प्रमोद पर 25 हजार रूपए, थाना बाबूगढ में वांछित गांव दौताई के मारूफ पर 25 हजार रूपए, गांव तोडी के शहजाद पर 25 हजार रूपए, थाना कपूरपुर के अन्तर्गत वांछित टांडा बागपत का सतबीर पंडित पर 20 हजार रूपए तथा गांव चक्रसेनपुर बाबूगढ का आकाश पर 10 हजार रूपए का इनाम घोषित किया है।पुलिस ने इनामी बदमाशो की फोटो भी जारी की है।
साइलेंट जनरेटर खरीदने के लिए कॉल करें: 8171900005
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586