हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल गठबंधन ने गुरुवार की देर शाम उत्तर प्रदेश चुनाव के चलते उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। गठबंधन ने हापुड़ विधानसभा से गजराज सिंह को तथा धौलाना विधान सभा सीट से असलम चौधरी को प्रत्याशी घोषित किया है। गजराज सिंह कांग्रेस से हापुड़ विधानसभा के चार बार विधायक रहे हैं जिन्हेंने गुरुवार को ही राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के साथ मुलाकात कर रालोद का दामन थाम लिया। वहीं बसपा से सपा में आए धौलाना के विधायक असलम चौधरी को गठबंधन ने धौलाना से उम्मीदवार घोषित किया है। Gajraj Singh, Aslam Choudhary
LADIES GYM में FREE REGISTRATION: 9756765958
