रालोद 15 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): राष्ट्रीय लोकदल खेल प्रकोष्ठ को राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरपाल चौधरी ने बुधवार को हापुड़ में कहा कि राष्ट्रीय लोकदल पश्चिमी उत्तर प्रदेश 15 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगा जिसकी रालोद पूरी ताकत के साथ तैयारी कर रहा है। आगामी लोकसभा-2024 के चुनाव के बाद यह निश्चित है कि केंद्र रालोद के बिना सरकार नहीं बनेगी।
रालोद नेता नीरपाल ने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल ही एक ऐसी पार्टी है, जो किसानों के हित की लड़ाई सड़क से संसद तक लड़ाई लड़ रही है। गन्ने का समर्थन मूल्य पांच सौ रुपए प्रति क्विंटल घोषित किया जाए।
रालोद नेता ने कहा कि आगामी 21 नवम्बर से 23 दिसम्बर तक चौ.चरण सिंह संदेश यात्रा निकलेगी, जो पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से शुरु होकर शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, बुलंदशहर, अलीगढ़ आदि जनपदों से होते हुए 23 दिसम्बर को किसान घाट दिल्ली पर समाप्त होगी। संदेश यात्रा का उद्देश्य लोगों को चौधरी साहब के आदर्शों व सिद्धांतों के प्रति जागरुक करना है।