26 को मुख्यमंत्री को मांग पत्र सौपेगी रालोद
हापुड़, सीमन/अशोक तोमर(ehapurnews.com): राष्ट्रीय लोकदल के महासचिव त्रिलोक चंद त्यागी शनिवार को हापुड़ पहुंचे जहां उन्होंने प्रदेश व केंद्र सरकार को आड़े-हाथों लेते हुए जीभर कर कोसा। इस दौरान उन्होंने कहा कि किसान की आय दोगुनी की जगह जीरो हो गई है। जिस गारंटी पर भाजपाई वोट मांग रहे हैं। वह गारंटी भी जीरो है। किसान के साथ लगातार अन्याय हो रहा है। काला धन दोगुना हो चुका है। गन्ने का अभी तक मूल्य घोषित नहीं हुआ है। किसानों के गन्ने का भुगतान नहीं हो रहा। किसान आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। कई मांगों को लेकर राष्ट्रीय लोक दल 26 दिसंबर को लखनऊ में मुख्यमंत्री से मुलाकात कर मांग पत्र सौंपेगा।
हापुड़ पहुंचने पर त्रिलोकचंद त्यागी ने कहा कि सरकार जनता की तरफ ध्यान नहीं दे रही है। ऐसे में मांगों के समर्थन में एक मांग पत्र 26 दिसंबर को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लखनऊ में सौंपेंगे। रालोद का कहना है कि गन्ने का दाम शीघ्र ही घोषित किया जाए।
बर्थ-डे, किट्टी, न्यू ईयर पार्टी, शादी के लिए कराएं मेकअप: 8630629250