हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के पुराने टोल के पास 23 अक्टूबर की रात को हुए सड़क हादसे में अब एक किशोर की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि उपचार के दौरान राज उर्फ शिवकुमार निवासी बाबूगढ़ ने अस्पताल में दम तोड़ दिया जिसकी मौत से परिवार में कोहराम मचा है। इससे पहले सड़क हादसे में पारस उर्फ विपुल की मौत हो चुकी है।
ज्ञात हो कि 23 अक्टूबर की देर रात पुराने टोल के पास मूंजी से भरा एक 10 टायरा ट्रक जा रहा था जिसका टायर अचानक फट गया। इसके बाद मूंजी से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया था जिसने अपनी चपेट में एक बाइक पर सवार होकर जा रहे तीन लोगों को ले लिया था। बाइक पर पारस उर्फ विपुल पुत्र बाबूराम, रचित तथा राज उर्फ शिवकुमार सवार थे। पारस बाइक चला रहा था जिसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने रचित और राज को अस्पताल में भर्ती कराया था जहां राज ने भी उपचार के दौरान शुक्रवार को दम तोड़ दिया। आपको बता दें कि शिवकुमार 17 साल का था जिसकी मौत से मातम पसरा है।
एक ही दुकान से प्लास्टिक का सारा सामान होलसेल दाम पर खरीदें: 9359986878