हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के हापुड़ की बैंक कॉलोनी स्थित लज्जापुरी निवासी जोगिंदर सिंह तथा बाबूगढ़ छावनी निवासी रसीद की सड़क हादसे के दौरान गाजियाबाद के मोदीनगर के दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर मौत हो गई। दोनों के परिवार में कोहराम मचा है। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
45 वर्षीय रसीद क्लीनर तथा 36 वर्षीय जोगिंदर चालक था जो कि एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में नौकरी करते थे। कंपनी के एक ट्रक का टायर मंगलवार की रात को भोजपुरी स्थित गांव मुरादाबाद के पास पंचर हो गया जिसके बाद जोगिंदर और रसिद ट्रक का पहिया लेकर मौके पर पहुंचे और रात करीब 2:00 बजे ट्रक का पहिया बदल रहे थे। तभी एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन दोनों ने दम तोड़ दिया।
Admission Open Now for SA International School : 9258003065