दौमी में बनेगी 74 लाख रुपए से सड़क, ग्रामीण होंगे लाभान्वित
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): हापुड विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से त्वरित आर्थिक विकास योजना वर्ष 2022 -23 के अंतर्गत ग्राम दोयमी में लगभग 74 लाख रुपए की लागत से बनने वाली सड़कों के निर्माण कार्य का शिलान्यास सांसद राजेंद्र अग्रवाल व विधायक विजयपाल आढती ने किया।उन्होंने कहा कि इलाके का विकास हेतु सभी प्रयास किए जा रहे है।इस सड़क निर्माण से यातायात सुगम होगा और अनेक गांवों के ग्रामीण लाभान्वित होंगे। इस अवसर पर मुनेश त्यागी,दिनेश त्यागी, पुनीत गोयल, पूर्व चेयरमैन प्रफुल्ल सारस्वत सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित थे।