हापुड़ में हुई बारिश से सड़कें हुई जलमग्न
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): हापुड़ के विभिन्न क्षेत्रों में बुधवार को हुई जोरदार बारिश ने शहर के मुख्य मार्ग, गली-मोहल्लों की सड़कों को जलमग्न कर दिया। जल भराव की वजह से लोगों के लिए मुसीबत बढ़ गई। कई वाहन रास्ते में ही बंद पड़ गए तो कुछ लोगों ने पानी भरा देख रास्ता ही बदल लिया। हापुड़ के गोल मार्केट, कृष्णा गली, गढ़ रोड, सीएचसी अस्पताल, मीनाक्षी रोड, मजीदपुरा, आवास विकास, सर्राफा बाजार, साकेत कॉलोनी, भीम नगर, शिवनगर, एलएन रोड आदि क्षेत्रों में जल भराव हो गया जिसकी वजह से लोगों को काफी ज्यादा परेशानी हुई। गोल मार्केट में तो घुटने तक पानी भर गया। ऐसे में लोगों का व्यापार भी चौपट हो गया।
बुधवार को हुई बारिश से जगह-जगह पानी भरने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा जिसकी वजह से हापुड़ के कई इलाके जलमगन हो गए। हापुड़ की गढ़ रोड पर स्थित सीएचसी अस्पताल के परिसर में भी पानी भर गया जिसकी वजह से मरीज और तीमारदारों को पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। गढ़ रोड ने भी तालाब का रूप ले लिया। इस दौरान कई वाहन भी बंद पड़ गए। लोगों का कहना है कि नालों की समय-समय पर सफाई होती रहनी चाहिए जिससे किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
लक्ष्मी शॉपिंग मार्ट से खरीदें आइटम ज़रा हटके: 9837477500
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586