हापुड़ सहित प्रदेश के चीनी मिल इलाकों में बनेंगी सड़कें
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): प्रदेश में चीनी मिल क्षेत्रों में आवागमन की बेहतर सुविधाएं देने के लिए 1,074 सड़कें मंजूर की गई हैं। इसके लिए कुल 384 करोड़ रुपये की कार्ययोजना तैयार की गई है। इससे जहां किसानों को गन्ना आपूर्ति में आसानी होगी, वहीं चीनी मिलों को भी फायदा होगा।
ये सड़कें सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, हापुड़, बुलंदशहर, मथुरा, अलीगढ़, रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, बिजनौर, संभल, बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर, पीलीभीत, हरदोई, लखीमपुर, हरदोई, सीतापुर, रायबरेली, आंबेडकर नगर, अयोध्या, बाराबंकी, गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, गोरखपुर, बस्ती, महराजगंज, कुशीनगर, देवरिया और मऊ में बनाई जाएंगी। पीडब्ल्यूडी विभागाध्यक्ष को समय पर काम पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।
दिल्ली की डॉ शूची तनेजा दुआ अब हापुड़ शहर में : 7017732103
धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…
Read more