
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): बारिश के कारण जनपद और शहर के मुख्य मार्ग व लिंक रोड की सड़कें क्षतिग्रस्त हैं। ऐसे में लोक निर्माण विभाग 194 किलोमीटर सड़क को गड्ढा मुक्त कराएगा। इसके लिए 1.19 करोड़ रुपए का खर्चा आएगा जिसका प्रस्ताव बनाया गया है। विभाग ने टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है।
लोक निर्माण विभाग व नगर पालिका की टीम अपने-अपने क्षेत्र में पहले से सर्वे कर चुकी हैं। नगर पालिका द्वारा करीब 26 लाख रुपए से सड़क को गड्ढामुक्त किया जा रहा है जबकि 1.19 करोड़ों रुपए से लोक निर्माण विभाग सड़कों को गड्ढा मुक्त कर रहा है। इसमें से धौलाना और हापुड़ ब्लॉक क्षेत्र के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है जबकि गढ़मुक्तेश्वर, सिंभावली क्षेत्र के लिए पहले किसी ने टेंडर नहीं लिया था जिसके बाद अब फिर से 45 लाख रुपए के तीन टेंडर निकाले गए हैं।
घर में है दीमक की समस्या, फ्री इंस्पेक्शन के लिए करें कॉल: 8077979922