![](https://ehapurnews.in/wp-content/uploads/2024/09/WhatsApp-Image-2024-09-07-at-2.33.13-PM.jpeg)
ट्रैक्टर को टक्कर मारने के पश्चात रोडवेज बस में लगी आग
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर नए बाईपास पर कुचेसर फ्लाईओवर के पास दिल्ली से हल्द्वानी जा रही रोडवेज बस की आगे चल रही ट्रैक्टर ट्राली से भिड़ंत हो गई जिसके बाद ट्रॉली सड़क पार कर दूसरी ओर पहुंच गई और सामने से आ रही अन्य रोडवेज बस से टकरा गई जिससे बस में सवार यात्रियों को मामूली चोट आई है। वहीं ट्रैक्टर में पीछे से टक्कर मारने वाली रोडवेज बस में आग लग गई। इस दौरान अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना पाकर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। इसके बाद सभी ने राहत की सांस ली। मामले की जांच जारी है।
जानकारी के अनुसार शनिवार की तड़के करीब 3:00 के आसपास एक रोडवेज बस दिल्ली से हल्द्वानी जा रही थी कि उसने बाबूगढ़ के कुचेसर फ्लाईओवर पर आगे चल रहे ट्रॉली में टक्कर मार दी। सड़क हादसे के दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क के दूसरी ओर पहुंच गया और सामने से आ रही रोडवेज बस से उसकी टक्कर हो गई। यह रोडवेज बस सीतापुर से दिल्ली जा रही थी। वहीं हल्द्वानी जाने वाली रोडवेज बस ने अचानक आग पकड़ ली जिससे अफरा तफरी का माहौल बन गया। सूचना पाकर दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
हापुड़ में बन रहा एम एंड एम प्लाजा, निवेश का बेहतर विकल्प: 9068082168