हापुड़, सीमन : यहां मेरठ रोड पर स्थित पुलिस लाइन के निकट बदमाश एक ई-रिक्शा चालक को कोल्ड डिं्रक में नशीला पदार्थ पिलाकर उसकी रिक्शा व मोबाइल लूट कर फरार हो गए।
थाना हापुड़ देहात के गांव लालपुर का प्रमोद कुमार ई-रिक्शा से परिवार का पालन करता है। रविवार की अपराह्न दो बदमाश पुरानी चुंगी बुलंदशहर रोड से दो सौ रुपए में किराए पर तय करके असौड़ा पैठ पर ेगए। गन्तव्य की ओर जाते वक्त बदमाशों ने पुलिस लाइन के पास उसे कोल्ड डिं्रक में नशीला पदार्थ पिला दिया और प्रमोद को बेहोश करके रिक्शा व मोबाइल ले उड़े। प्रमोद ने बताया कि वह हापुड़ कोतवाली व हापुड़ देहात थाना के बीच चक्कर काट रहा है, परंतु पुलिस रिपोर्ट दर्ज नहीं कर रही है।
हापुड़ में रिक्शा चालक जानकारी देेते हुए। (छाया:सीमन)
Originally posted 2020-03-02 13:13:00.