हापुड़: समीप के थाना खरखौदा के गांव कैली में दर्जनों हथियार बंद बदमाशों ने चार परिवारों को बंधक बना लिया और लाखों रुपए के जेवर व हजारों रुपए नकद लूट कर फरार हो गए।
गांव कैली के बाहरी छोर पर एक मकान में वृद्ध सत्यपाल शर्मा और पड़ोस में उसके भाई चरण सिंह के दो बेटों योगेश व विमल के घर रविवार की तड़के बदमाश आ धमके। चरण व योगेश रात ड्यूटी पर गए थे। बदमाशों ने घर में प्रवेश करते ही परिवारजनों को बंधक बना लिया और एक कमरे में बंद कर दिया। बदमाशों ने मोबाइल आदि तोड़ दिए और लूटपाट मचा दी। लुटेरे लाखों रुपए के जेवर व हजारों रुपए नकद लूटकर ले गए।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों को शीघ्र पकड़ लेने का आश्वासन देकर चली गई।