हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): रोटरी क्लब हापुड़ ने रोटरी भवन नवज्योति कॉलोनी में ७८ वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर देश को आजादी दिलाने में शहीद होने वाले क्रांतिकारियों को नमन करते हुए तिरंगे को सलामी दी गई।
इस मौके पर रो. एडवोकेट के. के.गुप्ता, रो. डॉ. कौसर इकबाल, रो. संजय त्यागी, रो. संजय सिंघल, रो.राजीव चौधरी, रो. दिनेश त्यागी, रो. आशु सिंघल, रो. विकास गर्ग आदि रोटेरियन उपस्थित रहें।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700