सीएम की सभा के लिए किया रुट डायवर्जन
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में 17 अक्तूबर, मंगलवार को सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ की सभा अपराह्न 2 बजे होगी जिसके लिए पुलिस 17 अक्तूबर की सुबह 8 बजे से सभा समाप्त होने तक रुट डायवर्जन किया है। यह डायवर्जन हल्के व भारी वाहनों पर लागू होगा।
अप्सरा साड़ीज का शीघ्र शुभारंभ: 9997358158
CM योगी के हापुड़ आगमन पर हार्दिक स्वागत: राजेश कुमार उर्फ लल्लू