हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): हापुड़ से बाबूगढ़ की ओर जाने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर है। सिंभावली शुगर मिल में चल रहे किसानों के धरने और सावन के आखिरी सोमवार के चलते रूट डायवर्ट किया गया है जिसकी वजह से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान यात्रियों की पुलिस से नोकझोक भी हुई लेकिन किसी तरह पुलिस ने समझा-बुझाकर लोगों को वैकल्पिक मार्ग का इस्तेमाल करने की अपील की।
आपको बता दें कि सिंभावली शुगर मिल पर किसान डेट हुए हैं जो गन्ने के बकाए का भुगतान व्याज समेत करने की मांग कर रहे हैं। साथ ही सावन के अंतिम सोमवार पर उमड़ने वाले आस्था के सैलाब को देखते हुए हापुड़ के ततारपुर गोल चक्कर पर गढ़ की ओर जाने वाले वाहनों का रूट डायवर्ट किया गया है। इसकी वजह से वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पुलिस का कहना है कि नियमों का पालन करना होगा।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606