हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर 17 जुलाई तक भारी वाहनों का रूट डायवर्ट रहेगा। हापुड़ के सोना पेट्रोल पंप से भारी वाहनों का रूट बुलंदशहर से निकाला जाएगा। सावन के दूसरे सोमवार को देखते हुए यह फैसला लिया गया है जिससे शिव भक्तों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो।
जनपद हापुड़ की तीर्थ नगरी गढ़मुक्तेश्वर के बृजघाट में आस्था का सैलाब उड़ने लगा है। सैकड़ों की संख्या में कांवड़ लेकर लौटे भक्तों ने शिवरात्रि पर भगवान भोले का जलाभिषेक किया। तो वहीं सोमवार को भी भगवान भोले का सावन में जलाभिषेक करने का विशेष महत्व है। ऐसे में विभिन्न जनपदों और राज्यों से श्रद्धालु तीर्थ नगरी पहुंचते हैं और जल लेकर भगवान भोले का जलाभिषेक करते हैं जिसके चलते 17 जुलाई की दोपहर तक भारी वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा।