हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): कांवड़ियों की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है और ऐसे में सावन के पहले सोमवार को शिव भक्तों की सुविधा के लिए सोमवार को पुलिस ने ततारपुर गोल चक्कर पर हापुड़ में प्रवेश करने वाले चार पहिया वाहनों पर भी रोक लगा दी। चार पहिया वाहनों का रूट डायवर्ट कर बुलंदशहर से निकाला गया। इस दौरान सिर्फ जरूरतमंद और इमरजेंसी के वाहनों को ही प्रवेश दिया गया। जैसे एंबुलेंस, खाद्य पदार्थ से जुड़े वाहनों को प्रवेश मिला।
कांवड़ियों की सुरक्षा को लेकर पुलिस हर संभव कदम उठा रही है जिसने सावन के पहले सोमवार को आस्था के सैलाब को देखते हुए ततारपुर गोल चक्कर पर चार पहिया वाहनों का भी प्रवेश वर्जित कर दिया और रूट डायवर्ट कर उन्हें बुलंदशहर से रवाना किया। इस दौरान लोगों को थोड़ी परेशानी का सामना भी करना पड़ा।