हापुड़, सीमन/अमित कुमार/संजय कश्यप (ehapurnews.com): साइबर ठगी का शिकार हुए लोगों के रुपए साइबर क्राइम पुलिस हापुड़ ने वापस कराए हैं। 28 पीड़ितों के साथ की गई ऑनलाइन ठगी में लगभग 21 लाख एक हजार 725 रुपए वापस कराए गए हैं। रुपए वापस मिलने पर सभी ने खुशी जाहिर की है और पुलिस का आभार जताया।
हापुड़ के पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि साइबर ठगों ने वर्ष 2024 में कई लोगों को अपना निशाना बनाया। विभिन्न माध्यम से 28 पीड़ितों के साथ ऑनलाइन ठगी की गई जिसके बाद मामला जब साइबर क्राइम पुलिस के संज्ञान में आया तो उसने तत्काल कार्रवाई करते हुए पीड़ितों के साथ की गई ठगी व फ्रॉड पर संज्ञान लिया और करीब 21 लाख 1,725 रुपए वापस कराए।
लोगों ने बताया कि उनके साथ साइबर ठगों ने किस तरह ठगी को अंजाम दिया। साथी खाते में रुपए वापस आने पर हापुड़ पुलिस का अभार जताया।
521 ब्रांड का आटा, बेसन, मैदा, दलिया, सूजी, पोहा, चावल खरीदे: 9837805856
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700