सबली निवासी किशोर संदिग्ध परिस्थितियों में लापता
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के गांव सबली निवासी 14 वर्षीय शिवम मिश्रा पुत्र सरोज मिश्रा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। इसके बाद पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मामले की विवेचना दरोगा नितिन वर्मा द्वारा की जा रही है। यदि किसी को लापता शिवम मिश्रा के बारे में कोई भी जानकारी मिलती है तो वह 9027 819 495 पर सूचित कर सकता है।
तीन जुलाई को सुमित मिश्रा पुत्र सरोज मिश्रा ने हापुड़ कोतवाली पुलिस को सूचना दी कि एक जुलाई की दोपहर करीब 2:00 बजे उसका भाई शिवम मिश्रा साइकिल पर सवार होकर घर से कहीं गया था लेकिन वापस नहीं लौटा। संभावित स्थानों पर तलाशने के बाद भी कोई सुराग हाथ न लगा। उसके बाद पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700