लायंस क्लब के अध्यक्ष बनें सचिन सिंहल एसएम






Share

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): लायंस क्लब के बिजनेस मीटिंग का आयोजन शनिवार को मनोहर हैरिटेज में हुआ जिसमें वर्ष 2023-24 के लिए जिले के व्यवसायी सचिन सिंहल एसएम को अध्यक्ष और सुरेश गुप्ता को मंत्री चुना गया। इसके अलावा पूरी कार्यकारिणी का गठन हुआ। सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए। नामिनेशन कमेटी के चेयरमैन राकेश गर्ग ने सभी पदाधिकारियों के नामों की घोषणा की।
सचिन एसएम ने कहा कि लायंस क्लब पिछले 52 वर्षों से समाजसेवा का कार्य कर रहा है। इन सेवा कार्यों से हर किसी को लाभ मिल रहा है जिसमें अंतिम यात्रा वाहन, डेंटल क्लीनिक, एंबुलेंस, होम्योपैथिक डिस्पेंसरी, आक्सीजन बैंक और लायंस भवन कार्यक्रमों के आयोजन के लिए दिया जाता है। यह सभी कार्य समाज के हितों को ध्यान में रखकर किए जा रहे हैं। अतुल चौकड़ायत और उद्यमी संजय कृपाल ने कहा कि क्लब ने हमेशा समाजसेवा के कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। भविष्य में और भी सामाजिक कार्य किए जाएंगे।

कार्यक्रम में प्रणव आर्य को कोषाध्यक्ष, अखिलेश गर्ग, अशोक चौकड़ायत व राजीव सिंहल को उपाध्यक्ष, अतुल चौकड़ायत को आइपीपी, विजय कृषक गोयल को उपसचिव, अनिल अग्रवाल को संयुक्त कोषाध्यक्ष, अनुज जैन को टेल ट्वीस्टर, सौरभ अग्रवाल को टेमर, अशोक माहेश्वरी को पीआरओ, प्रशांत मांगलिक को आडिटर, सुबोध आर्य, विजय कुमार अग्रवाल, डाक्टर विकास अग्रवाल, डाक्टर विपिन गुप्ता, जितेंद्र माहेश्वरी, अनिल कुमार टीटू व अमित कृष्णा गर्ग को डायरेक्टर, नीलकमल कोहली को नामिनेशन चेयरमैन, संजीव गोयल को नई मेंबरशिप के लिए चेयरमैन, चक्रवर्ती गर्ग को मार्केटिंग चेयरपर्सन, डाक्टर दुष्यंत बंसल को एलसीआइएफ कोआर्डिनेटर और प्रदीप गुप्ता को सर्विस चेयरमैन चुना गया। मौके पर राकेश गर्ग, विजय गोयल, प्रदीप गुप्ता, विजय अग्रवाल, केके मित्तल, नरेंद्र अग्रवाल, प्रमोद, अखिलेश, प्रशांत मांगलिक, अनुज जैन, आदित्य गोयल, राकेश वर्मा, सुभाष अग्रवाल और अक्षत गर्ग आदि मौजूद रहे।

50% DISCOUNT in ADMISSION FEE: Dewan Public School: Admissions Open From Nursery to Class IX & XI: 8938050065

Related Posts

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

Share

Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

Read more

कोरोना के शक में युवक ने जान गंवाई

Share

Shareपिलखुवा:रविवार को मोहन नगर कोलोनी के सुशील कुमार पुत्र भूरी, उम्र 30 वर्ष ने गले की नस काटकर आत्महत्या किए जाने की सूचना पर प्रशासन व पुलिस के अधिकारी चिकित्सक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मृतक सुशील कुमार के शव के पास एक नोट मिला है जिसमें लिखा है कि कोरोना के डर से कि कहीं उसके बच्चे भी कोरोना से पीड़ित न हो जाए, इसलिए वह ऐसा कदम उठा रहा है। मृतक के संबंध में जानकारी प्राप्त करने पर स्पष्ट हुआ कि मृतक की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं थी और न ही मृतक के परिवार में पूर्व में कोई कोरोना संक्रमित व्यक्ति था। मृतक का संपर्क भी किसी कोरोना पीड़ित व्यक्ति से होना नहीं पाया गया और न ही मृतक का कोई सैंपल कोरोना जांच के लिए पूर्व में भेजा गया है। मृतक को आइसोलेशन में भी नहीं रखा गया है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है और कोरोना पीड़ित होने की पुष्टि के संबंध में सैंपल जांच हेतु लखनऊ भेजा जा रहा है। सैंपल रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरांत ही स्पष्ट होगा कि मृतक कोरोना से संक्रमित था अथवा नहीं। Related posts:हापुड़ पहुंचकर सीएम योगी 135 करोड़ की योजनाओं की सौगात देंगेकिसान सम्मान निधि की 15वीं किश्त जारीहैंडपंप के टूटे चबूतरे को दुरुस्त करने की मांगOriginally posted 2020-03-22 11:20:49.

Read more

Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
error: Content is protected !!