जैन मुनि की हत्या से दुखी जैन समाज ने हत्यारों को कड़ी सजा देने की मांग की
हापुड, सीमन/सुरेश जैन(ehapurnews.com): कर्नाटक के बेलगांव जिले के चिक्कौडी हिरेकुंडीय में जैन मुनि कामकुमार नंदी महाराज की निर्दयता पूर्वक की गई हत्या पर जैन समाज हापुड ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए हत्यारों को कड़ी सजा की मांग की है।
जैन समाज हापुड के लोगों ने बुधवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच कर कर्नाटक के बेलगांव जिले में दिगम्बर जैन मुनि कामकुमार नन्दी महाराज की निर्मम हत्या के विरोध में एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी सुनीता सिंह कच दिया। ज्ञापन में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुनि जी के हत्यारों को कडी से कडी सजा दिलाने की मांग की,जिससे भविष्य मे ऐसी पुनरावृति न हो, मनिराजो के बिहार मे पुलिस सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। ज्ञापन देने वालो में जैन समाज के अध्यक्ष अनिल कुमार जैन, महामंत्री अशोक जैन, जैन मिलन के अध्यक्ष पंकज जैन, सुशील जैन, विकास जैन, डाoअनिल जैन, आर के जैन एडवोकेट, आशीष जैन, सुरेश चन्द जैन, आकाश जैन,राजीव जैन, अर्चित जैन, ऋषभ जैन, शुभम जैन, सपना जैन, तुषार जैन आदि शामिल रहे।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606
श्रद्धेय स्व. श्री राज कृपाल जी पंचम पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि