हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): महिला पतंजलि योग समिति की बैठक हरिद्वार पतंजलि योग पीठ से पधारी साध्वी देवा अदिति एवं राज्य प्रभारी श्रीदेवी के सानिध्य में हापुड़ जिले के गढ़मुक्तेश्वर तहसील में संपन्न हुए जहां बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रही। साध्वी के उद्बोधन में योग और आयुर्वेद की विशेषताओं पर जोर दिया गया। योग के द्वारा हम अपने आप को स्वस्थ रख सकते हैं। उसके लिए प्रेरित किया गया और आने वाले दो-तीन महीने में योग शिविर का आयोजन जनपद हापुड़ में करने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम संयोजिका आशा सोमानी रही। बड़ी संख्या में हापुड़ की बहनों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। फूल माला एवं पटका पहनाकर दोनों अतिथि का सम्मान किया गया। अंत में प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
बर्थ-डे, किट्टी, न्यू ईयर पार्टी, शादी के लिए कराएं मेकअप: 8630629250