हापुड,सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के सतीवाडा स्थित ” श्री सद्गुरु भगवान दास साहिब ” सत्संग भवन में बुद्ध पूर्णिमा के दिन शुक्रवार को ” श्री सद्गुरु साधु राम साहिब जी ” एवं साहिब संत माता ” गुरबीर कौर जी ” का आगमन दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
इस उपलक्ष्य में सजे हुए कीर्तन दरबार में संगतों द्वारा 4 सहज पाठों की संपूर्णता भी की गई। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद हापुड़ के अध्यक्ष पद कांग्रेस प्रत्याशी मानवी सिंह ने भी अपने सहयोगियों एवं कांग्रेस अध्यक्ष अभिषेक गोयल, व कपिल डंग के साथ गुरु दरबार में आकर अपनी सफलता हेतु गुरु चरणों में अरदास (प्रार्थना ) की तथा जन मानस की सेवा का संकल्प भी लिया। समागम का संचालन सरदार जसबीर सिंह बत्रा ने किया।
किराने के सामान की फ्री होम डिलीवरी : 7302805950
नगर पालिका परिषद हापुड़ के वार्ड नंबर 35 से निर्दलीय सभासद प्रत्याशी उदय कंसल त्रिशूल के साथ मैदान में