हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के धौलाना के गांव सपनावत स्थित सीएचसी का सीएमओ डॉ सुनील कुमार त्यागी ने शुक्रवार को औचक निरीक्षण किया जिसमें एक चिकित्सक गैरहाजिर मिला। गैर हाजिर मिले चिकित्सक का वेतन काटने के निर्देश डॉ सुनील कुमार त्यागी ने दिए। साथ ही वार्ड और परिसर में फैली गंदगी को देखते हुए वह भड़क गए जिन्होंने अधीक्षक को जमकर फटकारा।
डॉ सुनील कुमार त्यागी अचानक गांव सपनावत स्थित सीएचसी पहुंचे और निरीक्षण किया जहां उन्होंने साफ-सफाई का बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सीएचसी के अधीक्षक को जमकर फटकार लगाई। सीएमओ ने जब रजिस्टर देखा तो डॉ राम अवतार गौतम अनुपस्थित मिले जिन्होंने अवकाश भी नहीं लिया था। ऐसे में चिकित्सक का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश डॉक्टर सुनील कुमार त्यागी ने दिए हैं।