हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन व प्रभारी पश्चिम उत्तर प्रदेश हुसैन सुल्तानिया एवं प्रदेश अध्यक्ष रोहित राणा की संतुष्टि पर हापुड़ के ग्राम बड़ौदा सिहानी के कुंवर सलमान राणा को हापुड़ का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है। कुंवर सलमान राणा को भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन संपूर्ण भारतवर्ष में सबसे कम उम्र के जिला अध्यक्ष बनने का गौरव प्राप्त हुआ है। इससे पूर्व कुंवर सलमान राणा एनएसयूआई के प्रदेश पदाधिकारी रहे हैं । मेरठ कॉलेज मेरठ से छात्र राजनीति की शुरुआत करने वाले कुंवर सलमान राणा को छात्र राजनीति का खिलाड़ी माना जाता है। उनकी नियुक्ति पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक गजराज सिंह, जिला अध्यक्ष मिथुन त्यागी, जिलाध्यक्ष जुबेर टाटा, राधिका केम इरफान कुरैशी ललित शर्मा आकाश त्यागी शहजादा चौधरी रियाज अहमद बिलाल कुरेशी दानिश अल्वी जावेद अबुजर चौधरी जयंत त्यागी मनोज कोशिक अमित अग्रवाल राजकुमार जोहरी सचिन गोस्वामी एजाज अहमद गुरविंदर सिंह आदि ने बधाई दी है।
एक फोन पर घर बैठे मंगाए ताजी सब्जी, सफल मटर, पनीर, सोयाबीन, चाप, आईस्क्रीम, दूध, कोल्डड्रिंक. कॉल करें: 8650607033. FREE HOME DELIVERY