हापुड़:होली पर्व के दृष्टिगत खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन हापुड़ की टीम ने लक्ष्मी नारायण छोटी मंडी हापुड़ के प्रतिष्ठान से सरसों के तेल का नमूना, चेतन प्रकाश के प्रतिष्ठान से बुरा का नमूना,अनवर पुराना बाजार के प्रतिष्ठान से मैदा का नमूना ,राज पापड़ एवं नमकीन भंडार कबाड़ी बाजार हापुड़ के प्रतिष्ठान से पापड़ का नमूना ,सक्सेना प्रोविजन स्टोर चंडी मंदिर रोड हापुड के प्रतिष्ठान से मसालों का नमूना लिया गया। सभी पांचों नमूनों को जांच के लिए राजकीय लैब भेजा गया है।
Originally posted 2020-03-04 11:54:31.