हापुड़, सीमन : लायनैस क्लब हापुड़ सेंट्रल के तत्वावधान में बुधवार को यहां एलएन पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एक सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन भेंट की गई।
संस्था की अध्यक्ष डा.आराधना वाजपेयी ने कहा कि स्वच्छ जीवन ही स्वस्थ जीवन की कुंजी है। कई बार लड़कियां सेनेटरी पैड मांगते या खरीदते समय संकोच महसूस करती है। संस्था ने विद्यालय को एक सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन भेंट कर एक सराहनीय कदम उठाया है। संस्था के सचिव नीरा अग्रवाल व कोषाध्यक्ष अनीता गुप्ता ने कहा कि इसके इस्तेमाल से लड़किया बीमारियों से मुक्त रहती है। संस्था के सामाजिक कार्य वास्तव में प्राशंसनीय है। इस अवसर पर मीना राणा, सीमा त्यागी, नीता गुप्ता, पारुल जिंदल आदि उपस्थित थे।
हापुड़ में लायनैस सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन भेंट करते हुए। (छाया:सीमन)
Originally posted 2020-03-04 12:27:00.