हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। सोमवार को जिले में एक ही दिन में 49 कोरोना मरीजों से चिंता की लकीर और भी गहरी हो गई है। कोरोना से लड़ने का एक ही इलाज है और वह है बचाव। कोरोना से बचाव के लिए भारतीय जनता पार्टी जनपद हापुड़ के जिला कार्यालय पर मंगलवार को सैनिटाइजर मशीन लगाई गई। भाजपा विधायक विजयपाल ने हैंडवॉश व ऑटोमैटिक सैनिटाइजर डिस्पेंशर का शुभारम्भ किया।
इस मौके पर चेयरमैन प्रफुल्ल सारस्वत, जिलाध्यक्ष उमेश राणा सहित अनेक भाजपाई उपस्थित थे। नियमित सैनिटाइज करना तथा साबुन से हाथ धोना ही कोविड-19 से बचाव है जिसके चलते इस मशीन को भाजपा जिला कार्यालय में लगाया गया है। ऑटोमौटिक सैनिटाइजर मशीन लगने से कोरोना संक्रमण का खतरा कम हो जाएगा और आने वाले सभी कार्यकर्ता पहले इस डिस्पेंशर का प्रयोग करेंगे उसके बाद ही कार्य करेंगे।