संजय खजांची सर्राफा एसोसिएशन के प्रधान निर्वाचित
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): सर्राफा एसोसिएशन हापुड़ के लिए बुधवार को सम्पन्न हुए चुनाव में निम्न पदाधिकारी निर्वाचित घोषित किए गए।
सर्वश्री संजय खजांची-अध्यक्ष, संजीव जैन बंटी-मंत्री, आयुश शर्मा-कोषाध्यक्ष, जतिन गोयल-उपप्रधान, कशिश अग्रवाल-उपमंत्री, निकुंज जिंदल-आडिटर। एसोसिएशन के 193 मतदाताओं में से 190 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457