संस्कार भारती दो जुलाई को मनाएगा नटराज पूजन उत्सव
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): संस्कार भारती हापुड़ द्वारा रविवार को राम मंदिर जैन मंदिर वाली गली कसेरठ बाजार में एक बैठक आयोजित की गई जिसमें दो जुलाई को नटराज पूजन धूमधाम से मनाने के लिए सभी सदस्यों से अपील की गई। बैठक में अध्यक्ष विनोद गुप्ता द्वारा सभी सदस्यों से आह्वान किया कि सभी कार्यक्रम को भव्य रूप में मनाने के लिए आगे आए। बैठक में डॉ एमके सिंगल, सुबोध कौशिक, मनीष शर्मा, सुधांशु अग्रवाल, मुकुल सिंघल, विभा गुप्ता, नीलम नागपाल, महामंत्री बृज भूषण अग्रवाल, प्रतिभा अग्रवाल सभी सदस्यों ने भाग लिया।
I.I.E.M. में एडमिशन के लिए कॉल करें : 9837791132, 9837791131 पर