हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): संस्कार कॉलेज ऑफ फार्मेसी एंड रिसर्च ने हिमानी सिंघल को उनके उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन के लिए बधाई दी जिन्होंने कांस्य पदक जीता और बी.फार्मा कोर्स (2020-2024) में 90.9% अंक प्राप्त करके विश्वविद्यालय, AKTU द्वारा घोषित टॉप-10 छात्रों की सूची में तीसरा स्थान हासिल किया। संस्कार एजुकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष कुश अग्रवाल, सचिव लव अग्रवाल, निदेशक, प्रो. (डॉ.) बबीता कुमार एचओडी और सभी संकाय सदस्यों ने पढ़ाई के प्रति उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण की सराहना की और उनके भविष्य के प्रयासों में सफलता के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं। अध्यक्ष एसईजी ने सभी संकाय सदस्यों से सभी छात्रों की बेहतरी के लिए अपना अच्छा काम करते रहने का आह्वान किया ताकि हर साल अधिक से अधिक छात्र अच्छी रैंक हासिल करें।
फ्लाइंग हेलीकॉप्टर समेत बच्चों के खिलौने व सामान खरीदें: 9719606011
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700