हापुड़, सीमन/रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): सरस्वती इन्स्टीटयूट ऑफ मेडिकल साइसेज, अनवरपुर, जिला हापुड द्वारा गुरुवार को ग्राम औरंगाबाद-दतैड़ी को गोद लेने (Village Adoption) के कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि धर्मेश सिंह तोमर, विधायक (धौलाना) द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विभीषण तोमर, ग्राम प्रधानपति (औरंगाबाद-दतैड़ी) द्वारा की गयी।
सरस्वती इन्स्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइसेज, अनवरपुर, जिला हापुड द्वारा ग्राम औरंगाबाद-दतैड़ी को एक वर्ष के लिए इस आशय से गोद लिया गया है, ताकि सभी ग्रावासियों को उचित छूट के साथ चिकित्सा सुविधा प्रदान की जा सके। इस अवसर पर विधायक द्वारा उपस्थित सभी ग्रामवासियों को सम्बोधित करते हुये सरस्वती हॉस्पिटल द्वारा दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया गया तथा संस्था द्वारा ग्राम को गोद लेने के कार्य की सराहना की। समारोह के दौरान सभी ग्रामवासियों को सरस्वती हॉस्पिटल के हैल्थकार्ड का भी वितरण किया गया। इस अवसर पर एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर भी लगाया गया।
संस्थान के सीनियर एडवाइजर डॉ० जे०के० गोयल ने सभी ग्रामवासियों अवगत कराया कि सरस्वती अस्पताल में सभी प्रकार की बीमारियों के अतिरिक्त हृदय रोग के उपचार की सुविधा भी उपलब्ध है। साथ ही स्वास्थ्य बीमा योजना के अन्तर्गत बीमा कम्पनियों के हैल्थ कार्डधारको का उचित इलाज हो रहा है।
इस अवसर पर संस्थान के प्रधानाचार्य डॉ० आर०के० सहगल, अस्पताल प्रशासक डॉ० वाई०सी० गुप्ता द्वारा अपने विचार रखे गये। समारोह में स्वास्थ्य के प्रति चेतना जाग्रत करने हेतु एक नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया गया।
इस अवसर पर संस्थान के डायरेक्टर आर० दत्त, लीगल डायरेक्टर आर०पी० सिंह, जनरल मैंनेजर वरधराजन, सचिव एम० नटराजन, डॉ० वरूण कुलश्रेष्ठ (ए०एम०एस०) डॉ० हर्ष प्रताप शिशौदिया (डी०एम०एस), सरस्वती कॉलेज ऑफ फार्मेसी के प्रधानाचार्य डॉ० नितिन कुमार, सरस्वती कॉलेज ऑफ नर्सिंग की प्रधानाचार्या मनोहरी शिवाकुमार, नर्सिंग सुपरिंडेंट अहिल्या शशीधरन, एच०आर० मैनेजर लुकरेशिया रूबावथी आदि सभी पदाधिकारीगण एवं चिकित्सकगण उपस्थित रहे।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर