सरस्वती ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशन ने गांव औरंगाबाद दतैड़ी को गोद लिया






Share

हापुड़, सीमन/रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): सरस्वती इन्स्टीटयूट ऑफ मेडिकल साइसेज, अनवरपुर, जिला हापुड द्वारा गुरुवार को ग्राम औरंगाबाद-दतैड़ी को गोद लेने (Village Adoption) के कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि धर्मेश सिंह तोमर, विधायक (धौलाना) द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विभीषण तोमर, ग्राम प्रधानपति (औरंगाबाद-दतैड़ी) द्वारा की गयी।
सरस्वती इन्स्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइसेज, अनवरपुर, जिला हापुड द्वारा ग्राम औरंगाबाद-दतैड़ी को एक वर्ष के लिए इस आशय से गोद लिया गया है, ताकि सभी ग्रावासियों को उचित छूट के साथ चिकित्सा सुविधा प्रदान की जा सके। इस अवसर पर विधायक द्वारा उपस्थित सभी ग्रामवासियों को सम्बोधित करते हुये सरस्वती हॉस्पिटल द्वारा दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया गया तथा संस्था द्वारा ग्राम को गोद लेने के कार्य की सराहना की। समारोह के दौरान सभी ग्रामवासियों को सरस्वती हॉस्पिटल के हैल्थकार्ड का भी वितरण किया गया। इस अवसर पर एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर भी लगाया गया।
संस्थान के सीनियर एडवाइजर डॉ० जे०के० गोयल ने सभी ग्रामवासियों अवगत कराया कि सरस्वती अस्पताल में सभी प्रकार की बीमारियों के अतिरिक्त हृदय रोग के उपचार की सुविधा भी उपलब्ध है। साथ ही स्वास्थ्य बीमा योजना के अन्तर्गत बीमा कम्पनियों के हैल्थ कार्डधारको का उचित इलाज हो रहा है।
इस अवसर पर संस्थान के प्रधानाचार्य डॉ० आर०के० सहगल, अस्पताल प्रशासक डॉ० वाई०सी० गुप्ता द्वारा अपने विचार रखे गये। समारोह में स्वास्थ्य के प्रति चेतना जाग्रत करने हेतु एक नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया गया।
इस अवसर पर संस्थान के डायरेक्टर आर० दत्त, लीगल डायरेक्टर आर०पी० सिंह, जनरल मैंनेजर वरधराजन, सचिव एम० नटराजन, डॉ० वरूण कुलश्रेष्ठ (ए०एम०एस०) डॉ० हर्ष प्रताप शिशौदिया (डी०एम०एस), सरस्वती कॉलेज ऑफ फार्मेसी के प्रधानाचार्य डॉ० नितिन कुमार, सरस्वती कॉलेज ऑफ नर्सिंग की प्रधानाचार्या मनोहरी शिवाकुमार, नर्सिंग सुपरिंडेंट अहिल्या शशीधरन, एच०आर० मैनेजर लुकरेशिया रूबावथी आदि सभी पदाधिकारीगण एवं चिकित्सकगण उपस्थित रहे।

एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर

  • Related Posts

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    Share

    Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

    Read more

    कालिख पोतने वाला बिजली कर्मचारी निलम्बित

    Share

    Shareहापुड़, सीमन: विद्युत कर्मचारियों की हड़ताल में शामिल न होने वाले एक कर्मचारी के मुंह पर कालिख पोतने के आरोप कर्मचारी को अधिशासी अभियन्ता ने निलम्बित कर दिया है।       बता दें कि सोमवार की शाम को एक विद्युत कर्मचारी मनोज कुमार से गढ़मुक्तेश्वर में बाइक सवार बदमाशों ने 78 सौ रुपए लूट लिए थे। विद्युत कर्मचारियों को सुरक्षा की मांग को लेकर अगले दिन विद्युत कर्मचारियों ने हापुड़ के अधीक्षण कार्यालय पर धरना देकर प्रदर्शन किया जिसमें विद्युत विभाग के कुछ कर्मचारी सम्मलित नहीं हुए थे।  अधिशासी अभियन्ता प्रमोद कुमार ने बताया कि 18 फरवरी को कर्मचारी रूपकिशोर शर्मा राजस्व संग्रह केंद्र पर विभागीय कार्य कर रहे थे कि गढ़मुक्तेश्वर में तैनात विद्युत कर्मचारी कपिल तैवतिया व हापुड़ में तैनात कर्मचारी राजेश कुमार राजस्व संग्रह केंद्र पर आए और जबरन राजस्व संग्रह केंद्र को बंद करवा दिया और रुप किशोर के मुंह पर कालिख पोत दी जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। उक्त कर्मचारियों की हरकतों से राजस्व की हानि हुई और सरकारी कार्य बाधित हुआ है। प्रथम दृष्टि में विद्युत कर्मचारी राजेश कुमार को दोषी पाया गया है। अधिशासी अभियन्ता प्रमोद कुमार ने राजेश कुमार को निलम्बित कर विद्युत उप केंद्र समाना से संबद्ध कर दिया है। हापुड़ में कालिख पुता कर्मचारी। (फाईल फोटो) Related posts:जनपद हापुड में मतदान व मतगणना की तैयारियां पूरी,11मई को मतदान सुबह 7बजे से शुरूज्येष्ठ गंगा दशहरा पर्व पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा के कड़े इंतजाममहिलाओं की सुरक्षा हेतु सरकार कटिबध्दOriginally posted 2020-02-20 12:07:02.

    Read more

    Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
    error: Content is protected !!