हापुड़,सीमन( ehapurnews.com):उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सूचना के अधिकार प्रकोष्ठ के चेयरमैन पुष्पेंद्र श्रीवास्तव ने हापुड़ के सरदार खेम सिंह सहारा को सूचना के अधिकार विभाग कांग्रेस का प्रदेश सचिव मनोनीत किया है। सरदार खेम सिंह सहारा के प्रदेश सचिव मनोनीत किए जाने पर जनपद हापुड़ के कांग्रेसजनों ने हर्ष व्यक्त कर उन्हें बधाई दी है।
बधाई देने वालो में पूर्व विधायक गजराज सिंह, विजय कुमार गोयल, सैयद अयाजुद्दीन, दिनेश चंद शर्मा, नवरत्न त्यागी, मिथुन त्यागी, अभिषेक गोयल, अंकित शर्मा, रघुवीर सिंह एडवोकेट, मोनिका शर्मा, विक्की शर्मा, गौरव गर्ग आदि शामिल रहे।
: सुनहरा मौका: अब आसान किश्तों पर पाएं HPDA Aprroved Flats और प्लॉटस, कॉल करें: 7906919171
