कक्षा छह से नौ तक के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): डाक विभाग ने वर्ष 2024-25 के लिए दीन दयाल स्पर्श योजना की घोषणा की है। इसके तहत कक्षा छह से नौ तक के चयनित 10-10 विद्यार्थियों को 500 रुपये प्रतिमाह छात्रवृत्ति दी जाएगी। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों के बीच डाक टिकटों में रुचि बढ़ाना और डाक टिकट संग्रह को प्रोत्साहित करना है। योजना के तहत मेधावी विद्यार्थियों को उनके शैक्षिक प्रदर्शन, डाक विभाग की प्रश्नोत्तरी परीक्षा और डाक टिकट संग्रह के परिणामों के आधार पर छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। परीक्षा के लिए वे विद्यार्थी पात्र होंगे, जिन्हें पिछले वर्ष की परीक्षा में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक या समकक्ष ग्रेड या फिर ग्रेड अंक मिले होंगे। अधीक्षक कार्यालय से आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन 31 अगस्त 2024 तक पंजीकृत पन्न, स्पीड पोस्ट या अधीक्षक डाकघर के कार्यालय में जमा किए जा सकते हैं। क्विज टेस्ट में सामान्य ज्ञान और डाक टिकटों से संबंधित वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न आएंगे। लिखित प्रश्नोत्तरी परीक्षा की संभावित तिथि 29 सितंबर है। यह परीक्षा लखनऊ, आगरा, प्रयागराज, बरेली, गोरखपुर, कानपुर, वाराणसी और गाजियाबाद- गौतमबुद्धनगर में पोस्टमास्टर जनरल कार्यालयों द्वारा अपने परिसर में आयोजित की जाएगी। प्रत्येक परिक्षेत्र और गाजियाबाद गौतम बुद्ध नगर मंडल से क्विज टेस्ट में छठी से नौवीं तक के शीर्ष 10 विद्यार्थियों को फिलैटली प्रोजेक्ट तैयार करने के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586