हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र की मंडी के पास मंगलवार की सुबह सड़क पर जाम लग गया जिसकी वजह से राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा। यातायात इस कदर प्रभावित हुआ कि इसमें स्कूली बस भी फंस गई। स्थानीय लोगों ने कहा है कि इस दौरान उन्हें दफ्तर पहुंचने में देरी का सामना करना पड़ा।
मंडी के आसपास मंगलवार की सुबह उस समय वाहनों के पहिएं थम गए जब क्षेत्र में जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। यातायात प्रभावित होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि कुछ देर बाद यातायात पुलिस और स्थानीय पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया। इसके बाद सभी ने राहत की सांस ली।
VIDEO: अब हापुड़ में बनवाएं नए डिजाइन की इंटरलॉकिंग टाइल्स: 9719800031