विद्यालय को मिला वाटर कूलर
हापुड सीमन (ehapurnews.com): भारत विकास परिषद युवा शक्ति हापुड़ ने मंगलवार को स्थाई प्रकल्प के अंतर्गत श्री स्वामी सच्चिदानन्द पाठशाला जूनियर हाई स्कूल फ्रीगंज रोड, हापुड़ में बच्चों के लिए ठंडे पानी की व्यवस्था करने के लिए एक वाटर कूलर प्रदान किया है। उपाध्यक्ष हिमांशु जैन ने कहा कि इस प्रकार के सामाजिक कार्य परिषद समय -समय पर करती रहती है और आगे भी करती रहेगी। सचिव मुदित मोहन अग्रवाल ने कहा परिषद आगामी 16 अगस्त 2023 को रक्तदान मेला लगाने जा रही है जिसके लिए सभी को रक्तदान करने की अपील की है।
कार्यक्रम संयोजक हर्षित गर्ग ने कहा कि उनके पास विद्यालय से वाटर कूलर की आवश्यकता की सूचना आते ही उन्होंने परिषद को सूचित किया और परिषद ने मात्र 3 दिन में वाटर कूलर की व्यवस्था कर श्रेष्ठ कार्य किया।
ADMISSIONS OPEN: JMS GROUP OF INSTITUTIONS || 7827735874 || 100% PLACEMENT