धौलाना तहसील में दस्तावेजों की जांच से मचा हड़कंप
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की तहसील धौलाना में उस समय हड़कंप मच गया। जब भ्रष्टाचार की जांच करने के लिए शुक्रवार को अपर मंडल आयुक्त जसजीत कौर के नेतृत्व में तीन सदस्यीय जांच दल तहसील कार्यालय पहुंची। इस दौरान टीम में चार घंटे तक दस्तावेजों की जांच की और कई महत्वपूर्ण फाइलों को सील कर दिया और साथ ही कई कागजात टीम अपने साथ ले गई। इस दौरान विभाग में हड़कंप मच गया। सूत्रों का कहना है कि कई अधिकारी व कर्मचारी विभाग के रडार पर हैं।
आपको बता दें कि अधिवक्ता राहुल गहलौत ने धौलाना तहसील में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे जिसके बाद उन्होंने 11 बिंदुओं के आधार पर शासन के समक्ष मामले को रखा। वहीं विधायक धर्मेश तोमर ने मामले को मुख्यमंत्री के सामने उठाया और जांच की मांग की। विधायक धर्मेश तोमर ने जिले के बाहर या मंडल के अधिकारियों से जांच कराने की मांग उठाई जिसके पश्चात मेरठ मंडल आयुक्त कार्यालय से जांच टीम शुक्रवार को धौलाना पहुंची और कुछ दस्तावेजों को जांचा तो कुछ को सील कर दिया। मामले की जांच जारी है।
लक्ष्मी शॉपिंग मार्ट से खरीदें आइटम ज़रा हटके: 9837477500
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586