हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण के कारण सील किए गए इलाकों को जिला प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से मंगलवार को अनसील कर दिया यानि के प्रतिबंधि इलाकों से सील हटा दी गई है। कोविड-19 की गाइड लाइन का सभी को पालन करना अनिवार्य है। ये इलाके है। नई मंडी पक्काबाग हापुड़,समाना धौलाना, बागड़पुर गढ़, सदरपुर गढ़, कुचेसर चौपला हापुड़,लज्जापुरी हापुड़, आवास विकास मेरठ रोड हापुड़, अर्जुन नगर हापुड़, आर्यनगर हापुड़, ग्रीन वैली हापुड़, खारी कुआं हापुड़।
वूलन कपड़े खरीदने पर एक Gift Free
![](https://ehapurnews.com/wp-content/uploads/2021/01/mona-dream.jpeg)