जैन धर्म की शिक्षाओं पर गोष्ठी
हापुड, सीमन/सुरेश जैन(ehapurnews.com): जैन मिलन द्वारा दशलक्षण महापर्व मे आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर पर जैन धर्म की शिक्षाओ पर प्रश्न मंच तथा धार्मिक काव्य गोष्ठी का आयोजन हुआ। कवि डाoराकेश अग्रवाल तथा कवियत्री डाoरानी कमलेश अग्रवाल ने शाकाहार, जैन धर्म के जीव दया, सेवा भाव, अहिंसा को अपनी काव्य रचनाओ के माध्यम से प्रस्तुत करते हुए बदलते विश्वगुरु की ओर अग्रसर भारत की छवि को प्रस्तुत किया। समारोह का संचालन जैन मिलन के उपाध्यक्ष सुरेश चन्द जैन ने किया। सीनियर सिटीजन कल्याण समिति के महामंत्री रामकुमार गर्ग एडवोकेट तथा सभासद शशांक गुप्ता विशिष्ट अतिथि के रूप मे उपस्थित रहे। जैन मिलन के संरक्षक प्रमोद कुमार जैन तथा अनिल कुमार जैन, जैन मिलन के अध्यक्ष पंकज जैन, उपाध्यक्ष सुरेश चन्द जैन तथा भुवन जैन, मंत्री राजीव जैन, कोषाध्यक्ष डाoअनिल जैन, पुलकित जैन, अर्चित जैन, सुधीर जैन, रेणुका जैन, भावना जैन, बीनू जैन एडवोकेट, आर के जैन एडवोकेट ने कार्यक्रम के अतिथियो तथा प्रश्न मंच के सही उत्तर देने वालो को पटका ओढाकर गिफ्ट देकर सम्मानित किया। समारोह मे आकाश जैन, विकास जैन अरुण जैन, रेखा जैन, निशा जैन, प्रभा जैन, बबीता जैन,गोविंद कुमार गुप्ता, आर के गुप्ता, हरीश बसंल आदि उपस्थित रहे।
घर को दें नया रंग जिंदल #Decor के साथ: 9758302014: