जैन धर्म की शिक्षाओं पर गोष्ठी






Share

जैन धर्म की शिक्षाओं पर गोष्ठी
हापुड, सीमन/सुरेश जैन(ehapurnews.com): जैन मिलन द्वारा दशलक्षण महापर्व मे आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर पर जैन धर्म की शिक्षाओ पर प्रश्न मंच तथा धार्मिक काव्य गोष्ठी का आयोजन हुआ। कवि डाoराकेश अग्रवाल तथा कवियत्री डाoरानी कमलेश अग्रवाल ने शाकाहार, जैन धर्म के जीव दया, सेवा भाव, अहिंसा को अपनी काव्य रचनाओ के माध्यम से प्रस्तुत करते हुए बदलते विश्वगुरु की ओर अग्रसर भारत की छवि को प्रस्तुत किया। समारोह का संचालन जैन मिलन के उपाध्यक्ष सुरेश चन्द जैन ने किया। सीनियर सिटीजन कल्याण समिति के महामंत्री रामकुमार गर्ग एडवोकेट तथा सभासद शशांक गुप्ता विशिष्ट अतिथि के रूप मे उपस्थित रहे। जैन मिलन के संरक्षक प्रमोद कुमार जैन तथा अनिल कुमार जैन, जैन मिलन के अध्यक्ष पंकज जैन, उपाध्यक्ष सुरेश चन्द जैन तथा भुवन जैन, मंत्री राजीव जैन, कोषाध्यक्ष डाoअनिल जैन, पुलकित जैन, अर्चित जैन, सुधीर जैन, रेणुका जैन, भावना जैन, बीनू जैन एडवोकेट, आर के जैन एडवोकेट ने कार्यक्रम के अतिथियो तथा प्रश्न मंच के सही उत्तर देने वालो को पटका ओढाकर गिफ्ट देकर सम्मानित किया। समारोह मे आकाश जैन, विकास जैन अरुण जैन, रेखा जैन, निशा जैन, प्रभा जैन, बबीता जैन,गोविंद कुमार गुप्ता, आर के गुप्ता, हरीश बसंल आदि उपस्थित रहे।

घर को दें नया रंग जिंदल #Decor के साथ: 9758302014:

Related Posts

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

Share

Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

Read more

कोरोना के शक में युवक ने जान गंवाई

Share

Shareपिलखुवा:रविवार को मोहन नगर कोलोनी के सुशील कुमार पुत्र भूरी, उम्र 30 वर्ष ने गले की नस काटकर आत्महत्या किए जाने की सूचना पर प्रशासन व पुलिस के अधिकारी चिकित्सक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मृतक सुशील कुमार के शव के पास एक नोट मिला है जिसमें लिखा है कि कोरोना के डर से कि कहीं उसके बच्चे भी कोरोना से पीड़ित न हो जाए, इसलिए वह ऐसा कदम उठा रहा है। मृतक के संबंध में जानकारी प्राप्त करने पर स्पष्ट हुआ कि मृतक की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं थी और न ही मृतक के परिवार में पूर्व में कोई कोरोना संक्रमित व्यक्ति था। मृतक का संपर्क भी किसी कोरोना पीड़ित व्यक्ति से होना नहीं पाया गया और न ही मृतक का कोई सैंपल कोरोना जांच के लिए पूर्व में भेजा गया है। मृतक को आइसोलेशन में भी नहीं रखा गया है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है और कोरोना पीड़ित होने की पुष्टि के संबंध में सैंपल जांच हेतु लखनऊ भेजा जा रहा है। सैंपल रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरांत ही स्पष्ट होगा कि मृतक कोरोना से संक्रमित था अथवा नहीं। Related posts:हापुड़: आनंद विहार स्थित निजी अस्पताल में महिला की मौत से परिजनों का हंगामानिरस्त ट्रेनों का संचालन होने से यात्रियों को राहतउपनिबंधक कार्यालय में तैनात वरिष्ठ लिपिक के पुत्र की सड़क हादसे में मौतOriginally posted 2020-03-22 11:20:49.

Read more

Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
error: Content is protected !!